इंदौर। इंदौर शहर, इंदौर जिले, पीथमपुर, देवास, उज्जैन व कंपनी क्षेत्र के अन्य जिलों में पिछले ग्यारह माह के दौरान औद्योगिक उच्च दाब बिजली मांग में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई।
मप्र सरकार की उद्योग मित्र नीतियों व रोजगार वृद्धि की संभावनाओं के साथ नए उद्योगों, पुराने परिसर में क्षमता विस्तार, रात्रिकालीन बिजली उपयोग , पॉवर फैक्टर आदि को लेकर जारी वित्तीय वर्ष के 11 माह में 793 करोड़ रूपए की छूट भी प्रदान की गई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया, कि जारी वित्तीय वर्ष लगभग समाप्त होने को है। इस दौरान पिछले 11 माह में बिजली कंपनी क्षेत्र में उच्च दाब और औद्योगिक उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 240 बढ़कर अब कुल संख्या 4450 हो गई है। इंदौर शहर, बायपास, नेमावर रोड, उज्जैन रोड, पीथमपुर, देवास, पालदा इत्यादि इलाके में नए उद्योग प्रारंभ हुए हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक औद्योगिक, उच्च दाब उपभोक्ताओं को 762 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में समान अवधि में 680 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी। इस तरह करीब ग्यारह फीसदी ज्यादा बिजली वितरित हुई है।
श्री तोमर ने बताया, कि इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को मप्र ऊर्जा विभाग और बिजली नियामक आयोग के आदेशानुसार छूट भी दी जा रही है। श्री तोमर ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 65 करोड़ की दी गई है। औद्योगिक, उच्चदाब उपभोक्ताओं को इस अवधि में पावर फैक्टर छूट 212 करोड़, इंक्रीमेंटल छूट कुल 119 करोड़, ग्रीन फील्ड छूट 203 करोड़, टीओडी छूट 201 करोड़, कैप्टिव छूट करीब 49 करोड़ दी गई है। बिल जारी होने के तुरंत बाद यानि प्राम्प्ट पैमेंट पर 2.74 करोड़ और ऑन लाइन पैमेंट पर नियमानुसार 3 करोड़ की छूट दी गई है। श्री तोमर ने बताया कि उच्चदाब उपभोक्ताओं की संख्या वर्तमान में 4450 के करीब है।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि सभी उच्चदाब उपभोक्ताओं के लिए कंपनी स्तर पर अधीक्षण यंत्री निर्मल शर्मा , संजय मालवीय और 15 जिले में नोडल अधिकारी के रूप में अधीक्षण यंत्री पदस्थ है, जो इन उपभोक्ताओं की आपूर्ति, छूट, बिलिंग व अन्य विषयों में सदैव मदद के लिए तत्परता से कार्य करते हैं।
Leave a Reply