Dewas शहर में मजदूर व गरीब वर्ग के लिए चलित रसोई योजना की सौगात जल्द ही

Posted by

– गरीबों को उनके घर के आसपास ही उच्च गुणवत्ता वाला भरपेट भोजना मिलेगा

देवास। अब नगर निगम सीमा में जल्द ही चलित रसोई की शुरुआत होने वाली है। इसमें जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन भरपेट मिल सकेगा। यह चलित रसोई शहर के प्रमुख चौराहों, अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर पहुंचेगी और गर्मा-गरम भोजन उपलब्ध कराएगी। फिलहाल देवास में पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में तीन स्थानों पर रसोई संचालित हो रही है।

महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम पंक्ति के हर गरीब व जरूरतमंद परिवार के लिए भरपेट भोजन वह भी उच्च गुणवत्ता वाला मिले, इसके लिए चलित रसोई के रूप में जल्द ही सौगात दी जा रही है। इससे हर गरीब को उसके स्थान पर ही भोजन उपलब्ध हो सकेगा। चलित रसोई से मजदूर वर्ग को शहर के विभिन्न व प्रमुख चौराहों एवं अस्पताल आदि स्थानों पर पहुंचकर भोजन उपलब्ध कराएगी। जहां मजदूर वर्ग बहुतायत में रहते हैं, वहां भी यह रसोई पहुंचेगी।

महापौर श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है। नगर निगम देवास ने उज्जैन रोड स्थित इटावा बस स्टैंड, शहर के मध्य साई मंदिर के पास एवं इंदौर रोड स्थित बावड़िया चौराहा पर पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना संचालित हो रही है। इसके माध्यम से गरीब व मजदूर वर्ग भरपेट भोजन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *