,

गुरुपूर्णिमा पर विक्रम विश्वविद्यालय में होगा भव्य कार्यक्रम

Posted by


उज्जैन।उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 13 जुलाई को इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया है। इसमें आचार्य सांदीपनि वंशज पण्डित आनंद शंकर व्यास, इतिहासवेत्ता भगवतीलाल राजपुरोहित प्रातः 11 बजे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया कि विभाग द्वारा पहली बार गुरु पूर्णिमा पर ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी ऑनलाइन शामिल होंगे। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने ऋषि सांदीपनि के आश्रम में 64 कलाओं और 14 विद्याओं की शिक्षा ग्रहण की थी। कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में विद्वतजन श्रीकृष्ण गमन पथ पर प्रकाश डालेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *