देवास। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के दर्शनार्थ महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेश सहित देशभर के लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा।
समाजसेवी ठा. मोहनसिंह चंदाना ने बताया शिवरात्रि महापर्व पर महाकाल दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को उज्जैन जिले की सीमा से लगने वाले सभी टोल प्लाजा पर चार पहिया वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए। श्री चंदाना ने बताया उज्जैन जिले की सीमा में लगभग 7-8 टोल प्लाजा है, जहां वाहनों से टोल वसूली की जाती है। पूर्व में सीहोर में आयोजित पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में आने वाले वाहनों की टोल गेट पर लंबी कतारें लग गई थी, जिससे श्रद्धालुओ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसलिए श्री चंदाना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन महाकाल दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन सीमा से लगने वाले टोल टैक्स पर 3 दिन तक चार पहिया वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त कर श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने की मांग की है।
Leave a Reply