Dewas औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा बहाए जा रहे दूषित जल का होगा निरीक्षण

Posted by

– प्रतिदिन निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का दल गठित
देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित कई कंपनियों द्वारा केमिकल वाला दूषित जल सीधे नालों में बहाया जा रहा है। लंबे समय से प्रदूषित जल बहने से यहां करीब 10 किमी के दायरे में जमीन पूरी तरह से खराब हो गई है। साथ ही दूषित जल आगे जाकर क्षिप्रा नदी में मिल रहा है। कंपनियों द्वारा बहाए जा रहे दूषित जल का प्रतिदिन निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकरी देवास ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दल गठित किया है। कन्हैयालाल तिलवारी को नोडल अधिकारी बनाया है जो उक्त दल के सदस्यों से प्रतिदिन निरीक्षण करवाकर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करेंगे।
जारी आदेशानुसार सोमवार के लिए पटवारी लोहारपीपल्या अजय दायमा, उपयंत्री नगर निगम चंदन सोनी, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भानुप्रताप सिंह राणा, जिला पर्यावरण अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड निकिता बरडे को गठित दल में शामिल किया गया है।
मंगलवार के लिए पटवारी सुनवानी महांकाल अखिलेश मालवीय, उपयंत्री नगर निगम खुशवंत बघेल, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेश डामोर, सेंप्लर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अखिलेशकुमार शुक्ला को गठित दल में शामिल किया गया है। बुधवार के लिए पटवारी गदईशापिपल्या मधुमिता सक्सेना, उपयंत्री नगर निगम सतीश सिंह, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भानुप्रताप सिंह राणा, जिला पर्यावरण अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड निकिता बरडे को गठित दल में शामिल किया गया है।
गुरुवार के लिए पटवारी होशियारखेड़ी दुर्गेश नंदिनी, उपयंत्री नगर निगम पीयूष जायसवाल, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेश डामोर, सेंप्लर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अखिलेश कुमार शुक्ला को गठित दल में शामिल किया गया है।
शुक्रवार के लिए पटवारी पूर्वाल्ड़ा योगेश चौहान, सहायक उपयंत्री नगर निगम कैलाश नायक, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भानुप्रताप सिंह राणा, जिला पर्यावरण अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड निकिता बरडे को गठित दल में शामिल किया गया है।
शनिवार के लिए पटवारी रसूलपुर आरती वर्मा, सहायक उपयंत्री नगर निगम दिलराज पटेल, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेश डामोर, सेंप्लर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अखिलेश कुमार शुक्ला को गठित दल में शामिल किया गया है।
रविवार के लिए पटवारी बावड़िया दीपिका बोरीवाल, सहायक उपयंत्री नगर निगम घनश्याम पंवार, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भानुप्रताप सिंह राणा, जिला पर्यावरण अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड निकिता बरडे को गठित दल में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *