देवास। जिले के शासकीय स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाने के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में ‘मेरी शाला संपूर्ण शाला” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भागीदारी करते हुए शहर के उद्योग बेअर लॉकर एडिटिव्स द्वारा संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय से करनाखेड़ी, मुड़का तथा बगाना स्कूल के बच्चों को 50 सेट फर्नीचर की सौगात दी।
बेअर लॉकर एडिटिव्स के प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया, कि कार्यक्रम में अतिथि रूप में बेअर लॉकर के एकाउंट हेड आतिश अग्रवाल, एचआर हेड राजेश करमरकर, बीईओ अजय सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत शाला प्रमुख दिनेशसिंह सिसौदिया, कोमल मालवीय तथा दरबार पवार ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के इस प्रयास की सराहना की और बच्चों से कुछ बनकर दिखाने का वायदा भी लिया।
कार्यक्रम में एहसान अली शेख, राजेश परमार, अंजना आदर्श, रूपाली कुशवाह, पूजा परिहार, तंवरसिंह सोलंकी, एलकारसिंह सोलंकी, हेमराज ओसारिया, विश्वास बघेल, निसार खान, संजय कारपेंटर, रवींद्र वर्मा, इमदाद शेख, रूपचंद यादव, जयंत लोधी, अनुभव मिश्रा, इसाक शेख, संतोष विजयवर्गीय सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर असनानी ने किया।
Leave a Reply