– बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक ने ली विभागाध्यक्षों की मीटिंग
इंदौर। बिजली सेवाओं को समय पर देना ऊर्जा विभाग एवं बिजली वितरण कंपनी का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की पूर्ति में कोई भी लापरवाही न बरतें। सभी जिलों के अधिकारी इस बारे में गंभीरता रखे, समय पर सेवाओं प्रदान करने की सतत समीक्षा की जाएगी।
मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। श्री तोमर सोमवार को पोलोग्राउंड स्थित सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग में संबोधित कर रहे थे। श्री तोमर ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन, 1912, कंपनी के पोर्टल, ऊर्जस एप व अन्य माध्यमों से सेवाओं को चाहने वाले एवं शिकायत करने वालों का समय पर समाधान किया जाए। श्री तोमर ने कहा, कि फेल ट्रांसफार्मर नियमानुसार एवं पात्रतानुसार समय पर बदले जाए, लाइन लॉस घटाने के लिए सघन प्रयास करे। श्री तोमर ने राजस्व संग्रहण समय पर करने के लिए दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कहा कि गर्मी का दौर प्रारंभ हो रहा है, पेयजल आपूर्ति वाले कनेक्शनों की बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए, वहां कोई मैंटेनेंस कार्य की जरूरत हो तो उसे समय पर किया जाए। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, रवि मिश्रा, एसएस करवाड़िया, एसआर सेमिल, गिरीश व्यास, आरके आर्य, मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, अधीक्षण अभियंता सूचना प्रौद्योगिकी सुनील पाटौदी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके नेगी, संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय आदि ने विचार रखें।
Leave a Reply