– सदगुरु कबीर प्रार्थना स्थली पर चार दिनों से डेरा डाले हुए हैं भेड़-बकरी चराने वाले
देवास। सद्गुरु कबीर प्रार्थना स्थली प्रताप नगर में भेड़-बकरी चराने वालों ने लगभग चार दिनों से भेड़-बकरियों के साथ डेरा डाला हुआ है। भेड़-बकरियों द्वारा सदगुरु कबीर प्रार्थना स्थल पर बांस मिशन योजना अंतर्गत लगाए लगभग 10 हजार से अधिक पौधों को अब तक नष्ट किया जा चुका है, जबकि भीषण गर्मी में भी पौधे न सूखे इसके लिए एक ट्यूबवेल लगाकर पौधों में पानी सेवादारों द्वारा दिया जाता रहा है, लेकिन सेवादारों की मेहनत पर भेड़-बकरियां पानी फेर रही हैं। भेड़-बकरी चराने वाले सेवादारों से बार-बार झगड़े भी कर रहे हैं।
यहां पर पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल एवं गेट नहीं है। सुरक्षा के लिए एक चौकीदार रखा गया है। चौकीदार व सेवादार द्वारा भेड़-बकरी चराने वालों को रोका जाता है, लेकिन फिर भी यहां पर ये चराने के लिए ला रहे हैं। इसकी शिकायत पूर्व में की गई थी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। प्रार्थना स्थली पर सेवा दे रहे सेवादारों द्वारा बार-बार समझाइश देने के बाद भी इन आसामाजिक तत्वों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। उल्टे सेवादार से ही विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं। पूर्व में मेटाडोर 407 का इंजन व सुरक्षा के लिए लगाया गया एक बड़ा गेट चोरी हो चुका है। जनसुनवाई में भी आवेदन दिया गया था। गेट नहीं होने के कारण भेड़ बकरियां घुस आती है, जिससे पौधों को नुकसान हो रहा है। सेवक वीरेंद्र चौहान ने बताया, कि सुरक्षा के लिए प्रार्थना स्थल के दोनों और गेट लगे हुए थे लेकिन आसामाजिक तत्व उखाड़कर ले गए। इससे प्रार्थना स्थल पर मवेशियों व आसामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ गया है। सदगुरु कबीर प्रार्थना स्थल सेवा समिति ने जिला प्रशासन से समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की है।
Leave a Reply