ग्राम पंचायत गुवाड़ी में बनाई गांव के विकास कार्यों की योजना

Posted by

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। प्रगति समिति बेहरी के अंतगर्त पात्रता स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम द्वारा ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना बनाई गई। विकास कार्य के प्लान को लेकर पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत गुवाड़ी की सरपंच दुर्गा गोविंद बैरागी, सचिव परसराम अलावा, उपसरपंच कैलाश मंडलोई, शासकीय मावि गुवाड़ी की प्रधान अध्यापक नीता यादव, जगदीश परमार, स्वास्थ विभाग के भगतसिंह राठौड़, शहजाद खान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समोता जामले आदि उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि बागली प्रगति समिति की प्रमिला बछानिया ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ की। संस्था कार्यकर्ता शीतल मानकर ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम सबका सपना होता है, कि हमारी पंचायत एक आदर्श पंचायत बने और पंचायत का समग्र विकास होना चाहिए। इसी विकास के लिए हम सबने मिलकर कार्य योजना बनाई है, जिसमें अधोसंरचनात्मक कार्यों के साथ समुदाय आर्थिक एवं सामाजिक विकास भी शामिल है। विकास कार्य योजना का प्लान समुदाय के लोगों व जनप्रतिनिधि के समक्ष समाज प्रगति सहयोग संस्था के नरेंद्र पटेल द्वारा बताते हुए जल संरक्षण को लेकर अपने कई सालों के अनुभव को सांझा किया, साथ हिस्सेदारी सभा के सदस्यों व समुदाय के लोगों की मदद से जल-संवर्धन व भूमिसुधार कार्य, कृषि कार्य, आजीविका संरचना सहित कई विकास कार्य शामिल किए गए हैं। ग्राम पंचायत विकास योजना का एक डीपीआर बुक बनाया गया है, उसका वाचन भी किया। कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय ने पंचायत को सौंपा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से इस कार्यक्रम में उपस्थित एमपीडब्लयू भगतसिंह राठौड़ ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे बताया। इन्हीं के साथ शासकीय मावि गुवाड़ी की प्रधान अध्यापक नीता यादव व जगदीश परमार ने शिक्षा के बारे में जानकारी दी। पंचायत सरपंच दुर्गाबाई गोविंद बैरागी, सचिव परसराम अलावा उपसरपंच कैलाश मण्डलोई एवं पंचगण, स्वास्थ्य विभाग से भगतसिंह राठौर और शिक्षा विभाग से श्रीमति नीता यादव और जगदीश परमार के द्वारा संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सब मिलकर गुवाड़ी पंचायत को एक मॉडल एवं आदर्श पंचायत बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *