मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल: बीएनपी ने जिले के शासकीय स्कूलों के लिए दी 70 स्मार्ट टीवी

Posted by

Share

– मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल अभियान शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल– कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता

– जिले के 1488 स्‍कूलों में अभियान के तहत स्‍मार्ट टीवी लगाकर बच्‍चों को दी जा रही है आधुनिक तकनीक से शिक्षा

देवास। जिले के शासकीय स्‍कूलों में विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से पढ़ाई कराने के लिए ‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जनसहयोग से स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त कर शासकीय स्‍कूलों में स्‍थापित की जा रही है।

बीएनपी देवास द्वारा सीएसआर मद से कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता की उपस्थिति 70 स्मार्ट टीवी देवास जिले के शासकीय स्कूलों के लिए उपलब्ध कराए गए। बीएनपी द्वारा शासकीय स्‍कूलों के लिए लायब्रेरी के रेक्‍स, टीवी यूनिट, स्‍टेबलाईजर, वाईफाई इंटरनेट भी उपलब्‍ध कराया गया। बीएनपी द्वारा जिले के 100 स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी दी जानी है, जिसमें अभी 70 स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी दी गई है।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने स्‍मार्ट टीवी से भरी गाड़ी को हरी झण्‍डी दिखाकर विकासखण्‍डों के लिए रवाना किया। देवास विकासखण्‍ड में 18, खातेगांव में 15 बागली में 37 स्‍कूलों में स्‍मार्ट टीवी लगाई जाएगी।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि ‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल अभियान’’ में उमीद से ज्‍यादा नागरिकों ने सहयोग दिया। ‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल अभियान’’ शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल है। जिले की 1665 स्‍कूलों में से 1488 स्‍कूलों में अभियान के तहत स्‍मार्ट टीवी लगाकर बच्‍चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा दी जा रही है। जिले की शेष स्‍कूलों में भी जन सहयोग से शीघ्र स्‍मार्ट टीवी के माध्‍यम से शिक्षा दी जाएगी। जिले के 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीकी से शिक्षा ग्रहण करेंगे। अभियान में सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी इंटरनेट कनेक्शन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे छात्र नवीनतम तकनीक से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्‍य महाप्रबंधक बीएनपी एस महापात्र ने कहा कि स्‍मार्ट टीवी से ग्रामीण क्षेत्र के बच्‍चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा मिलेगी। बीएनपी द्वारा सीएसआर मद से शिक्षा के अलावा स्‍पोर्टस और कला के क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा। इस दौरान अपर महाप्रबंधक बीएनपी डीके डेका, प्रबंधक मानव संसाधन सुभाष कुमार, संयुक्‍त महाप्रबंधक लेखा विवेक सिंह, डीपीसी प्रदीप जैन, डाइट के राजेन्‍द्र सक्‍सेना सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *