– पहले ही प्रयास में मिली सफलता
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। तहसील के छोटे से गांव सेकली के युवा शुभम पिता बाबूसिंह सैंधव का चयन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर हुआ है। शुभम ने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है।
इसके पहले पीएटी परीक्षा की अच्छी रैंक भी पहले प्रयास में ही प्राप्त की थी, जिसके आधार पर प्रवेश मध्यप्रदेश के सबसे बड़े कृषि महाविद्यालय अारएके कृषि महाविद्यालय सीहोर में हुआ था, जहां से कृषि में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। शुभम के चयन से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। शुभम ने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने शिक्षकों को दिया है। शुभम के शिक्षक रहे सुरेंद्र सैंधव ने कहा, कि उनकी यह सफलता निश्चित तौर पर गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। मप्र पापुनि के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सैंधव, डॉ. अनारसिंह ठाकुर, कमलसिंह टांक, सरपंच लाखनसिंह जसोना, दीपेंद्र ठाकुर, पत्रकार विजेंद्र ठाकुर, ग्रामीण राजेंद्रसिंह बड़वाना, विजेंद्रसिंह बड़वाना, अरविंद बड़वाना, राजेंद्र पटेल, श्रवण बड़वाना, शैलेन्द्र बड़वाना, गोपाल बड़वाना, लवसिंह बड़वाना, रवींद्र बड़वाना, श्रवण भाटी, शिक्षक भूपेंद्र जोशी, पंकज सैंधव आदि ने बधाई प्रेषित की।
Leave a Reply