- पूर्णा एवं लोकवन किस्म के गेहूं को हुआ नुकसान
सिरोल्या (अमर चौधरी)। रबी की फसलें लगभग पकने की कगार पर है। कुछ दिनों पहले मौसम में यकायक हुए बदलाव ने फसल को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कभी कड़ाके की ठंड तो कभी दोपहर में तेज धूप और इस बीच सुबह सर्द हवा-कोहरा आदि ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। ठंड अधिक होने से कुछ खेतों में फसल जल गई। किसानों ने शासन-प्रशासन से नुकसानी का सर्वे करने की मांग की है।
सिरोल्या सहित आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की ठंड, सर्द हवा एवं धूप से फसल पीली पड़ने लग गई है। गेहूं की फसल 110 दिनों की हो चुकी है। कई जगहों पर फसल ठंड से जल भी गई है, जिससे किसान परेशान भी हैं। किसानों के मुताबिक अधिक नुकसान लोकवन एवं पूर्णा किस्म के गेहूं को हुआ है। वहीं पोषक एवं तेजस किस्म के गेहूं की फसल पकने में अभी 15 दिनों की देरी है।
किसान मुकेश बंदावाले, भगवानलाल बागवान, गोविंद मंडलोई, केदार चौधरी आदि ने बताया, कि सिरोल्या सहित आसपास के क्षेत्र में गेहूं को कोहरे से काफी नुकसान हुआ है। लगातार तेज ठंड से फसल जली भी है। इससे दाने की क्वालिटी खराब होगी, चमक भी फीकी पड़ेगी। शीघ्र ही प्रभावित फसल का सर्वे कर राहत दी जाना चाहिए।
Leave a Reply