देवास। जिले में राशन प्राप्त करने वाले हितग्राही शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एवं आधार सीडिंग (इकेवायसी) का कार्य शीघ्र करवा लें।
जिन हितग्राहियों ने अपना मोबाइल नंबर सीडिंग नहीं कराया है, उन्हें अगले माह से राशन नहीं मिलेगा। जिले के शेष हितग्राही शीघ्र मोबाइल नंबर एवं आधार सीडिंग (इकेवायसी) कार्य करवा लें। जिससे संबंधित हितग्राही को उचित मूल्य दुकान से राशन मिल सके। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में मोबाइल नंबर एवं आधार सीडिंग कार्य के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हितग्राही संबंधित उचित मूल्य दुकान पर जाकर अपना मोबाइल नंबर एवं आधार सीडिंग कार्य करवा सकते हैं। आधार सीडिंग और मोबाइल सीडिंग कार्य में प्रोग्रेस नहीं होने पर खाद्य विभाग द्वारा संबंधित राशन दुकान को भी कमीशन नहीं दिया जाएगा।
——————————————————–
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 29 जनवरी को
देवास। सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 29 जनवरी को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) ऋषव गुप्ता ने सभी सदस्यों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
Leave a Reply