वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Posted by

क्षिप्रा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़-चढ़कर भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक, संस्कृत गीत आदि प्रस्तुतियां रही। कार्यक्रम का प्रारम्भिक स्तर (कक्षा 1 से 8 तक), हाई स्कूल स्तर तथा हायर सेकंडरी स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा ही प्रभावी तरीके से किया गया।
मुख्य अतिथि हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी और सरपंच विश्वास उपाध्याय ने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


अतिथियों का स्वागत प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। खेल व युवा कल्याण विभाग देवास व ग्रामीण युवा केंद्र क्षिप्रा के द्वारा विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में जिला स्तर, संभाग स्तर तथा राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अतिथियों द्वारा मेडल तथा प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मान किया गया।


आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी होने से निर्वाचन कार्य से जुड़े मतदान केंद्र 29, 30, 31 के बीएलओ उमा दुबे, जितेंद्र राजोरिया तथा विशेष बैरागी, सुपरवाइजर रजनीश मलतारे ने विधायक के माध्यम से शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर गब्बर पटेल जनपद प्रतिनिधि, रोहित पटेल, भगवानसिंह मालवीय, अशोक पांचाल, साबिर शेख, यूनुस खान,अर्जुनसिंह मालवीय, बाबूलाल पटेल, अर्जुनसिंह बैस, जितेंद्र मालवीय, सनी यादव, जावेद पठान, राजकुमार पटेल, दीपक परिहार, प्रवीण आशापुरे, मनीष दीक्षित, रिजवान, दशरथ मालवीय, मंसूरी, नीलिमा शाह, राजश्री चिंचोलीकर, रेखा सिंह आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने विशेष भोजन का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया और आभार ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *