बालकों को संरक्षण प्रदान करने वाली संस्‍था की टोंकखुर्द में अनुविभागीय स्तर पर गठित जांच दल ने की जांच

Posted by

Share

देवास। देवास जिले में संचालित बालकों को संरक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं की जांच के लिए दलों का गठन किया गया है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग देवास ने बताया कि आज 11 जनवरी को ग्राम खेडा माधोपुर तहसील टोंकखुर्द में आयशा सिदिक्की लिल बनात संस्था की जांच बालकों को संरक्षण प्रदान करने वाली सभी संस्थाओं की जांच के लिए अनुविभागीय स्तर पर गठित जांच दल द्वारा गई।

संस्था में आज दिनांक को कूल पंजीकृत बालिकाओं 169 में से 140 बालिकायें उपस्थि‍त थी। संस्था में देवास, उज्जैन, इंदौर एवं अन्य आसपास के जिलो की बालिकायें निवासरत है। सभी बालिकाओ से चर्चा कर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत सामाजिक जांच रिपोर्ट में जानकारी प्राप्त की गयी। जिसके माध्यम से ज्ञात हुआ की संस्था में एक भी अनाथ बालिका आश्रित नही है। संस्था संचालक से संस्था के पंजीयन एवं संस्था में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमे संस्था के किसी भी कर्मचारी का पुलिस सत्यापन नहीं पाया गया। जिसपर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *