वार्ड 30-31 को जोड़ने वाली सड़क हुई जर्जर

Posted by

विकास के वादे-दावों के बीच रहवासी कर रहे समस्याओं का सामना

देवास। नगर निगम चुनाव में प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वार्डवासियों से विकास कार्यों के ऊंचे-ऊंचे वादे किए जा रहे हैं। इन वादों-दावों के बीच बात करें वार्ड 30-31 की तो यहां के रहवासी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यहां सड़कों के हाल बेहाल हैं। कई जगह सड़कें जर्जर हो चुकी है। वार्ड 30 और 31 को जोड़ने वाली सड़क के हाल भी बेहाल है। रहवासी गड्ढों वाली सड़क से गुजरने को मजबूर है। बारिश के दिनों में सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

रेलवे स्टेशन रोड से गुरुद्वारा को जाने वाली सड़क वार्ड 30 व 31 दोनों को ही जोड़ती है। इस सीसी रोड का निर्माण वर्षों पहले हुआ था। सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान सड़क खोदी गई। इसके बाद बीच में औपचारिक रूप से सीमेंट का लेप कर दिया गया। कुछ ही दिनों बाद यह सीसी रोड उखड़ने लगी। एक बार इस पर सरसरी तौर पर डामर का लेप भी किया था, लेकिन यह भी बारिश और सीवरेज याेजना में खुदाई से निकल गया। अब यह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यहीं पर गुरुद्वारा है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सड़क के जर्जर होने एवं गड्ढों में पानी भरा होने से श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी होती है। श्रद्धालु उस समय असहज महसूस करते हैं, जब वाहनों के गुजरने से उनके कपड़ाें में गंदे पानी के छींटे उड़ते हैं। यह सड़क आसपास की कई कॉलोनियों को जोड़ती है। बड़ी संख्या में लोगों का आनाजाना लगा रहता है, लेकिन जिम्मेदारों ने सड़क निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया। इसी तरह वार्ड 31 में स्थित शिमला कॉलोनी की मुख्य सड़क भी जगह-जगह से उखड़ रही है। इसका निर्माण भी कई वर्ष पहले हुआ था, निर्माण के बाद सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया, जिससे अब यह पूरी तरह से उखड़ चुकी है। हर बार चुनाव से पहले रहवासियों को विकास की उम्मीद जागती है और इस बार फिर रहवासियों को विकास कार्यों का आश्वासन जरूर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *