नावदा में हुआ एक दिवसीय अमृतवाणी सत्संग
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। भारत सहित सारी दुनिया के सनातनी हिंदू भाई-बहनें आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गए हैं, क्योंकि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात हमारे रामलला उनके घर पधार रहे हैं। सजा दो घर को गुलशन सा मेरे रघुनाथ आए हैं… घर-घर, नगर-नगर, गांव-गांव में बस यही गूंज रहा है।
ये विचार ग्राम नावदा में अयोध्या में श्री रामलला मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय अमृतवाणी सत्संग में श्रीराम शरणम के इंद्रसिंह नागर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा, कि त्रेता से कलियुग तक अनगिनत कहानी अयोध्या नगरी की छाती में धंसी है। धर्म द्वेषी, मंदिर विरोधी आज भी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। जाको प्रभु दारुण दुःख देहि, ताकि मति पहले हर लेहि। श्री नागर के सुमधुर भजन सभी मिल मंगल गाओ रे अवध में राम आए हैं… पर श्रोता झूम उठे। तत्पश्चात अमृतवाणी का पाठ हुआ। आरती के पश्चात ग्राम के सरपंच मुकेश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply