– 62 कन्याओं के विवाह एवं भंडारे के साथ होगी पूर्णाहुति
क्षिप्रा (राजेश बराना)। श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ एवं निशुल्क विवाह समारोह का आयोजन आज से शुरू हुआ।
कलश यात्रा मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा नदी तट से चुनरी ओढ़ाकर प्रारंभ हुई। क्षिप्रा मैया का जल भरकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रख कलश यात्रा का शुभारंभ किया। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा आयोजक अनीता दिलीप अग्रवाल ने श्रीमद् भागवत महापुराण एवं कलश अपने सिर पर रखकर कलश यात्रा की शुरूआत की। कलश यात्रा क्षिप्रा के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पुराने पुल के पास, ज्योति कालोनी क्षिप्रा जिला इंदौर कथा स्थल पंडाल क्षिप्रा पहुंची।
कलशयात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया।
31 दिसंबर को विवाह में हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। कथा 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक संत मोहित नागर के श्रीमुख से होगी। कथा की पूर्णाहुति के दिन 62 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह होगा। उसी दिन प्रात: 10 से रात्रि 8 बजे तक भण्डारा होगा।
समिति के सचिव घनश्याम मोदी व रुक्मिणी परमार ने श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर का लाभ लेने की अपील श्रद्धालुओं से की।
Leave a Reply