राज्‍य एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को 6 केंद्रों पर होगी

Posted by

Share

– जिले में प्रारंभिक परीक्षा में 2500 परीक्षार्थी होंगे शामिल
– सभी केंद्रों पर निरंतर विद्युत सप्‍लाई एवं पुलिस व्‍यवस्‍था के निर्देश
देवास। राज्‍य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 देवास में 17 दिसंबर को 6 केंद्रों में होगी। इसमें 2500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे ने सभी केंद्रों पर विद्युत सप्‍लाई निरंतर एवं सुचारू रूप से बनाए रखने एवं परीक्षा दिवस 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक शस्‍त्र सहित आवश्‍यक पुलिस व्‍यवस्‍था के निर्देश दिए हैं।
राज्‍य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शासकीय केपी कॉलेज भोपाल चौराहा देवास, श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उमावि क्रमांक-1 पुराना बस स्‍टैंड देवास, श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक-2 शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय सिविल लाइन चौराहा देवास, महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्‍या उमावि मिल रोड देवास, शांतिबाल निकेतन हायर सेकंडरी स्‍कूल मेंढकी रोड चंदाना देवास और महारानी पुष्‍पमाला राजे पवार शासकीय महाविद्यालय इटावा देवास में होगा।
उल्‍लेखनीय है राज्‍य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम प्रश्‍न पत्र सामान्‍य अध्‍यन का प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्‍न पत्र सामान्‍य अभिरूचि परीक्षण का दोपहर 2.15 से दोपहर 4.15 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *