देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास की एनसीसी इकाइयों द्वारा रेड रिबन क्लब के माध्यम से एचआईवी एड्स का ज्ञान बचाए जान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान में अखिलेश पवार जिला चिकित्सालय ने एचआईवी एड्स के कारणों के बारे में विस्तृत रूप से कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि आईटीटीसी केंद्र और ऐआरटी द्वारा निशुल्क प्रदान की जाने वाली जानकारी के बारे में बताया।
जिला एड्स नियंत्रण बोर्ड सदस्य शुभी गुप्ता ने उपस्थित छात्र सैनिकों से कहा, कि आप सभी युवा है। आप सभी को एचआईवी एड्स की जानकारी होनी चाहिए जिससे आप समाज को भी जागरूक कर सके।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रतनसिंह अनारे, 10 एमपी बटालियन एनसीसी उज्जैन के सूबेदार हीरा सिंह, जिला एड्स नियंत्रण बोर्ड अजय भावसार, डॉ. आरके मराठा, श्याम सुंदर चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी संग्रामसिंह साठे, ग्रंथपाल नीरज जैन, रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. जितेंद्रसिंह राजपूत के साथ 120 एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।
सभी उपस्थित एनसीसी कैडेटस को एचआईवी एड्स जागरूकता के संबंध मे जानकारी के साथ ही जागरूकता पत्रक भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. संजय गाडगे ने किया। आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो राकेश कोटिया ने माना। उक्त जानकारी रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने दी।
Leave a Reply