– बागली विधानसभा की मतगणना 22 राउंड व देवास, सोनकच्छ, खातेगांव विधानसभा की मतगणना 21-21 राउंड और हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना 18 राउंड में
देवास। विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत मतगणना 3 दिसम्बर को केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर में की जाएगी। मतगणना के संबंध में आरओ और एआरओ को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, पांचों विधानसभाओं के आरओ और एआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। आरओ और एआरओ को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स डॉ. समीरा नईम एवं डॉ. एसपीएस राणा ने दिया।
प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि 3 दिसम्बर को केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर देवास में मतगणना 8 बजे से प्रारम्भ होगी। 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जायेगी और 8.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना प्रारंभ की जाएगी। अधिकारी/कर्मचारी प्रात: 6 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। गणना की शुरूआत डाक मतपत्रों की गणना से होगी तथा ईवीएम मशीनों क गणना कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है। छोटी सी चूक बड़ी समस्या को जन्म दे सकती है। सभी अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण गंभीरता से, सोच समझकर एवं सावधानीपूर्वक डाक मतपत्रों की गणना करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त नियमों एवं प्रक्रियाओं का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए गणना कार्य करें।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना में प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी। देवास विधानसभा के डाक मतपत्र की गणना के लिए 4 टेबलें तथा सोनकच्छ, हाटपीपल्या, बागली और खातेगांव के डाक मतपत्र की गणना के लिए 3-3 टेबले लगाई जाएंगी। बागली विधानसभा की मतगणना 22 राउंड में होगी। देवास, सोनकच्छ और खातेगांव विधानसभा की मतगणना 21-21 राउंड और हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना 18 राउंड में होगी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि डाक मतपत्रों की गणना के दौरान प्रत्येक बिन्दु एवं जानकारी का बारीकी से अवलोकन करें। आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति सावधानीपूर्वक की जाए। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना प्रारंभ होने के बाद मतगणना समाप्ति तक कोई भी गणना कक्ष से बाहर नहीं जा सकेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, खाने पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं आएंगे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उपस्थित अधिकारीगणों एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संतुष्टिपूर्वक उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात आरओ और एआरओ को केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर का भ्रमण भी कराया गया।
Leave a Reply