,

अकीला ठाकुर को विजयी बनाने के संकल्प के साथ वार्ड कार्यालय का श्रीगणेश

Posted by

शहर के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा महापौर एवं पार्षद प्रत्याशी को विजयी बनाएं : विक्रमसिंह पवार

देवास। केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसीलिए हमारे महापौर एवं पार्षद भी भाजपा के होना चाहिए। इसी संकल्प और आह्वान के साथ विक्रमसिंह पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, भाजपा जिला प्रभारी गोपाल आचार्य, मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव द्वारा वार्ड 13 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी अकीला अजबसिंह ठाकुर के चुनाव कार्यालय का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवार ने वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि भाजपा पार्षद प्रत्याशी अकीला ठाकुर आपकी सभी समस्याओं का समाधान करते हुए शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री खंडेलवाल द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री खंडेलवाल ने कहा कि कोरोना काल में हर नागरिक को उचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को नि:शुल्क खाद्यान्न अब तक दिया जा रहा है। यह सरकार ऐसी है, जो हर नागरिक की चिंता करती है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा जिला प्रभारी गोपाल आचार्य ने उपस्थित मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी इस लोकतंत्र के महायज्ञ में जुट जाएं। मप्र पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री सेंधव ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता के द्वार पर जाकर उन्हें भाजपा सरकार की योजनाओं एवं किए जा रहे चहुंमुखी विकास के बारे में बताएं। भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव ने सभी मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती ठाकुर, महिला मोर्चा जूनियर नगर मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा, राहुल पटेल, गणेश पटेल, कालूसिंह चौधरी, भेरूलाल पटेल, मोहन दादा, पप्पू चौधरी, बद्रीलाल सोलंकी, विनोद ठाकुर, लक्की शर्मा, गोपाल प्रजापति पहलवान, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, गोविंद प्रजापत, रामप्रसाद सोलंकी, गोविंद नाचे, संजीव सिंह, गणेश चौधरी, विमल गोस्वामी, भेरूलाल चौधरी, संतोष चौधरी, सुखराम वर्मा, बिरजू थोरात, रामकुमार योगी ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सांखला ने किया एवं आभार अजबसिंह ठाकुर ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *