शीतलहर के बीच छाया घना कोहरा, ठिठुरन बढ़ी

Posted by

– कम हुई विजिबिलिटी, वाहन चालकों को जलाना पड़ी हेडलाइट

सिरोल्या। सिरोल्या सहित आसपास के क्षेत्र में मावठे की बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है।मंगलवार को सुबह 7 बजे शीतलहर के साथ अचानक घना कोहरा छा गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी उठाना पड़ी।

15 फीट की विजिबिलिटी होने से देवास-सिरोल्या मुख्य मार्ग पर वाहन चालक हैडलाइट चालू कर हार्न बजाते हुए अपने सफर पर निकलते दिखाई दिए। धीरे-धीरे कोहरा छंटा और सुबह 11 बजे मौसम साफ हुआ। किसान नितिन चौधरी एवं लक्ष्मीनारायण चौधरी का कहना है, कि फसल पर कोहरे की चादर चढ़ने से बुरा असर होगा। चना, लहसुन, प्याज, एवं गेहूं की फसल अधिक प्रभावित होगी। वही सर्द हवा के चलते मंगलवार को सुबह का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे ठंडी हवाओं ने क्षेत्र के लोगों को कंपकंपा दिया। लोग साल, स्वेटर, टोपों में नजर आए।

ग्रामीणों ने दुकानों पर पहुंचकर गर्मा-गरम जलेबी का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *