उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। यह रिश्वत होटल में कनेक्शन के नाम पर सहायक यंत्री ने मांगी थी।
जानकारी के अनुसार एमपीईबी के ठेकेदार आवेदक राधेश्याम सिसोदिया ने अपने क्लाइंट तृप्ति गुप्ता के होटल के कनेक्शन के लिए सहायक यंत्री मणिशंकर मनी से संपर्क किया था। उन्होंने कनेक्शन के लिए 12000 की मांग की। इसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा से की। शिकायत के सत्यापन में 12000 की मांग की पुष्टि हुई। मंगलवार को सहायक यंत्री मणिशंकर मनी 12000 की रिश्वत लेते हुए पूर्णानंद गणेश मंदिर इंदौर गेट चौराहा उज्जैन में रंगे हाथों ट्रैप किए गए।
ट्रैपकर्ता अधिकारी- उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक एवं ट्रैप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान, निरीक्षक दीपक शेजवार, हितेश, नीरज, इसरार, महेंद्र, लोकेश थे।
Leave a Reply