निगम आयुक्त ने दो फर्मों को किया ब्लैक लिस्टेड

Posted by

देवास। शहर में किए जा रहे कायाकल्प अभियान अन्तर्गत सड़क डामरीकरण कार्य के दो निविदा दाताओं को नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने ब्लैक लिस्टेड किया है।
उल्लेखनीय है, कि शासन की कायाकल्प योजनान्तर्गत शहर में सड़क डामरीकरण हेतु आनलाइन निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसमें विभिन्न वार्डों में सड़क डामरीकरण का कार्य होना है। निगम के लोक निर्माण विभाग में फर्म मेसर्स नीलेश यादव ठेकेदार देवास द्वारा 24 वार्डों में सड़क निर्माण कार्य के टेण्डर लिए गए थे। इसमें 24 ही वार्डों के डामरीकरण कार्य के लिए कार्य आदेश क्र. 487 दिनांक 11.04.2023 जारी किया गया था। इसमें 6 स्थानों पर डामरीकरण कार्य किया गया, किन्तु 18 स्थानों के कार्य नहीं किए। इसी प्रकार मेसर्स आरआर अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्रालि द्वारा 3 वार्डों के डामरीकरण कार्य के टेण्डर लिए गए, जिसका कार्य आदेश क्र.837 दिनांक 08.06.2023 से कार्य आदेश जारी किया गया था। कार्य आदेश जारी उपरांत डामरीकरण कार्य समय सीमा में किया जाना था, किन्तु दोनों ही फर्म द्वारा कार्य आदेश प्राप्त के उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। फर्म मेसर्स नीलेश यादव को अंतिम सूचना पत्र दिनांक 10.10.2023 तथा फर्म आरआर अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रालि को अंतिम सूचना पत्र दिनांक 10.10.2023 दिया जाकर सूचित करने के साथ कार्य प्रारंभ करने हेतु बोला गया, किन्तु दोनों ही फर्म द्वारा डामरीकरण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। आयुक्त कसेरा द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर गत माह ठेकेदारों की बैठक कर कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गए थे। दोनों ही फर्मों द्वारा निर्देश की अवहेलना तथा अनुबंध लेख का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। आयुक्त ने फर्म मेसर्स नीलेश यादव की शेष 18 स्थानों की तथा आरआर अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रालि की तीनों स्थानों की निविदा निरस्त करते हुए जमा प्रतिभूति/सिक्यूरिटी डिपॉजिट राशि राजसात कर फर्म मेसर्स नीलेश यादव ठेकेदार देवास को कार्यालयीन आदेश क्र. 7806 दिनांक 26.10.2023 तथा फर्म मेसर्स आर.आर.अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रा.लि. को कार्यालयीन आदेश क्र.7799 दिनांक 26.10.2023 से ब्लैक लिस्टेड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *