उज्जैन । विश्व संगीत दिवस 20-21 जून 2022 को उज्जैन के संगीत एवं कलासाधक अपनी कला साधना की प्रस्तुति देंगे । संस्था हारमोनियम बीट्स एवं लोकहित समिति, उज्जैन द्वारा विगत 5 वर्षो से कला एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए उज्जैन में यह आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संकट काल में भी संस्था द्वारा उक्त आयोजन किया गया है।
इस वर्ष का यह आयोजन 20 व 21 जून 2022 को कालिदास संकुल अकादमी एवं मुक्ताकाशी मंच पर किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जून को सुबह 10 बजे से होगा जो कि रात्रि 10 बजे अनवरत चलेगा। इसी तरह 21 जून को सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक स्वर, लय, ताल का अनूठा संगम होगा।
संस्था की अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन मे प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन एवं समीर सेन की उपस्थिति में यह आयोजन होगा। राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के पचास संस्थाओं के 300 से अधिक कलाकार इसमें सहभागिता करेंगे। उज्जयिनी के कलाकारों की प्रतिभाओं को आगे बढाने के उद्देश्य से इस आयोजन का संकल्पना की गयी है।
इस कार्यक्रम में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय, लोक गायन शास्त्रीय एवं लोक नृत्यो की प्रस्तुति के साथ, अन्य विधाओं के कलाकार मंच से अपनी प्रस्तुतियां देंगे ।
Leave a Reply