देवास। सोमवार 9 अक्टूबर को विधानसभा के निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम बैठक हाल में निगम के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक कर आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि स्वीप गतिविधि के अंतर्गत शहर में जहां-जहां पोस्टर, बैनर, झंडे, फ्लेक्स लगे हैं, उन्हें तत्काल हटवाए तथा चुनाव को प्रभावित करने वाली सभी सामग्री को भी हटवाए। इसी प्रकार शासकीय संपत्ति पर भी विशेष रूप से फोकस किया जाए तथा वहां पर सरकार की जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के बैनर व पोस्टर लगे हैं, उन्हें भी हटवाने हेतु संबंधित विभाग के प्रमुखों से संपर्क कर उन्हें भी हटवाए।
आयुक्त ने कहा, कि किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को अपने कार्यालय में आमंत्रित नहीं करें तथा उनके द्वारा बताए गए राजनीति के प्रेरित व आम जनता को लुभाने वाले कार्यों पर उन्हें आदर्श आचार संहिता के नियमों से अवगत कराएं। आयुक्त ने कहा, कि आम जनता के हित के निगम के दैनिक कार्य हैं जो आचार संहिता में नहीं आते हैं, उन्हें निरंतर रूप से संपादित करें। बैठक में निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, राघवेंद्र सेन उपस्थित रहे।
Leave a Reply