देवास। पूरे जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घण्टे में जिले के वर्षा मापी केंद्रों पर औसत रूप से 77.67 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यह 3 इंच से अधिक है। इस तरह तीन दिनों की इस बारिश ने देवास जिले में पानी की कमी को फिलहाल पूरा कर दिया है। नदी-नालों में भरपूर पानी है। जो तालाब सूखे नजर आ रहे थे, वे अब लबालब है। हालांकि अभी भी बारिश का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में पिछड़ा हुआ है।
पिछले 24 घण्टे में सबसे अधिक बारिश बागली में 139 मिमी अर्थात 5.47 इंच दर्ज की गई।
सोनकच्छ में 67 मिमी, देवास में 83 मिमी, टोंकखुर्द 88 मिमी, हाटपीपल्या में 127 मिमी, उदयनगर में 45 मिमी, कन्नौद में 33 मिमी, सतवास में 62 मिमी व खातेगांव में 55 मिमी बारिश हुई।
जिले में अब तक औसत रूप से 1018.32 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष अब तक 1328.64 मिमी बारिश हुई थी।
Leave a Reply