बेसिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

Posted by

Share

देवास। भारत स्काउट एंड गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ देवास के प्रचार प्रसार सचिव जितेन्द्र मंडलोई ने बताया कि जिला संघ देवास के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार एच एल खुशाल जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कमिश्नर स्काउट के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कैलाश जोशी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र हाटपीपलिया में संचालित किया जा रहा था। जिसके समापन के अवसर पर प्रातः सर्वधर्म प्रार्थना की गई, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य एनके सिंह विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बागली थे। अध्यक्षता मनोज जोशी जिला संघ अध्यक्ष ने की। विशेष अतिथि भारती जोशी स्थानीय संघ बागली की अध्यक्ष एवं आईटीआई हाटपिपल्या के प्राचार्य दिनेशकुमार पंडित के अतिथियों ने शिविर में पधारे सभी प्रशिणार्थियों को स्काउट गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व बागल पहनाए। साथ ही सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संचालक मंडल के मनोज पटेल, मुकेश कुशवाहा, अनीता सोनवाने, ममता सक्सेना, मनोज उपाध्याय, जितेन्द्र मंडलोई, कोमल चौधरी, अमिता घोरपड़े, वंदना वर्मा, किरण चौहान, योगेश तिवारी कमल राजपूत, अनिल चौहान, मुकेश गोस्वामी उपस्थित थे। शिविर में राकेश जायसवाल गौरीशंकर, राजेश नागर, मनोज सोलंकी राकेश जोशी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अश्विन घोरपडे ने किया। आभार मनोज उपाध्याय ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *