110 लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त, 8 प्रकरण दर्ज, 4 लाख 62 हजार मूल्य की सामग्री जब्त
देवास। कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में मंगलवार को वृत्त कन्नौद क्षेत्र में सतवास सिकलीगर मोहल्ला, पुनर्वास कालोनी एवं ग्राम पोखरखुर्द, धासड़ क्षेत्र में आबकारी विभाग ने दबिश दी। इस कार्रवाई में 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्रवाई में 8 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 62 हजार रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक उमेश स्वर्णकार, राजकुमारी मंडलोई, डीपी सिंह, प्रेम यादव, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धूरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, शंकर पर्ते, राजेश जोशी, नितिन सोनी, भागवत पर्ते, नवागत आरक्षक नेहाल खत्री, निकिता परमार, वैशाली सोलंकी एवं सैनिक किशोर, केदार चौधरी, संजय शर्मा तथा सतवास थाना स्टाफ एसआई संतोष चौहान, एएसआई सिद्धनाथ, मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश, सत्यम सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Leave a Reply