सिरोल्या-बरोठा (अमर चौधरी)। हरिहर आश्रम कालोदिया की सड़क बनने के बाद ही सरपंच की कुर्सी पर बैठूंगा। इस प्रकार का संकल्प लेने वाले सरपंच ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष बाद संकल्प पूरा होने पर कुर्सी पर बैठकर पदभार ग्रहण किया।
यह अनूठा मामला ग्राम पंचायत बरोठा का है। सरपंच रोहित नागर बंटी पहलवान ने चुनाव जीतकर एक संकल्प लिया था, कि जब तक हरिहर आश्रम कालोदिया मंदिर में चारपहिया वाहन का मार्ग नहीं बनेगा तब तक में सरपंच की कुर्सी पर पदभार ग्रहण नहीं करूंगा। उन्होंने इस संकल्प को पूरा करते हुए 1 वर्ष में मार्ग का मुरमीकरण कर दिया। अब बारिश में भी श्रद्धालु चारपहिया से मंदिर तक पहुंच सकते हैं। मार्ग का काम पूर्ण होने पर मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों ने हरिहर आश्रम से ग्राम पंचायत तक उनका विजयी जुलूस निकाला। इस दौरान उनका जगह-जगह लोगों ने पुष्पमाला से स्वागत किया। हरिहर आश्रम के देवानंदगिरि महाराज एवं मंदिर समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंचायत का स्टाफ उपस्थित था।
हरिहर आश्रम कालोदिया की सड़क बनने के बाद ही सरपंच की कुर्सी पर बैठूंगा, संकल्प को पूरा कर 1 वर्ष बाद ग्रहण किया पदभार
Posted by
–
Leave a Reply