एसपीएमसीआईएल एवं टेरी कंपनी के कार्यों का निरीक्षण किया

Posted by

Share

सिरोल्या (अमर चौधरी)। वित्त मंत्रालय भारत सरकार नईदिल्ली एसपीएमसीआईएल व टेरी कंपनी के 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। ऐसे में सिरोल्या में 2 वर्षों तक कंपनियां विभिन्न कामकाज करेंगी। फिलहाल सिरोल्या में मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण का काम पूर्ण हो गया है।

हायर सेकंडरी भवन की बाउंड्रीवाल एवं कन्या हाईस्कूल में पेवर्स ब्लाॅक, बालक माध्यमिक में पेवर्स ब्लाॅक, ट्रेनिंग सेंटर में नवीनीकरण एवं सौंन्दर्यकरण का काम पूर्ण होने पर बैंक नोट प्रेस देवास के कई अधिकारियों ने सिरोल्या में पहुंचकर ट्रेनिंग सेंटर में गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली एवं चल रहे कार्यों को आमजनों के बीच विस्तार से बताया। जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। इस दौरान उपसरपंच राजेंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी, कैलाश फौजी, नीलेश सरकार आदि ने उनका पुष्पमाला से स्वागत किया।

टेरी कंपनी के डायरेक्टर अमितकुमार ठाकुर के निर्देशन में प्रोजेक्ट कोर्डीनेटर नवीन कुमार अध्यक्षता कर रहे हैं। बीएनपी के अधिकारी जॉइंट जीएम फाइनेंस विवेकसिंह, जाॅइंट जीएम एचआर सुनील दुपहरी, डीजीएम मेंटनेंस परीक्षित जोशी ने निरीक्षण किया। काम कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने कामों की प्रशंसा की। अधिकारियों का भी आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *