देवास। शासकीय आईटीआई देवास में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM)का आयोजन 28 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। इसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पद पर चयन हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा।
मेले में 10वीं पास, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, आरएसी 10वीं पास (गणित), 12वीं पास, स्नातक, डिप्लोमा अथवा अन्य किसी तकनीकी व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके महिला/पुरुष आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं। सफल आवेदकों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अप्रेंटिसशिप मेले के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है एवं सभी आवेदक फॉर्मल वेषभूषा में ही आना सुनिश्चित करें। अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर आवेदक पंजीयन अनिवार्य करें।
Leave a Reply