धर्मशाला के निर्माण में एक लाख एक रुपए की धनराशि भेंट की

Posted by

सतवास। मां नर्मदा तट ओंकारेश्वर में जूना गुजराती दर्जी समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए सतवास के वरिष्ठ व समाजसेवी शिक्षक प्रकाशचन्द्र सोलंकी ने एक लाख एक रुपए का सहयोग दिया।
अखिल भारतीय दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी महासभा के भंवरलाल जाधव (मामाजी) व दीपचंद मेहता ने बताया, कि तीर्थ क्षेत्र ओंकारेश्वर में 40 हजार वर्गफीट में धर्मशाला का निर्माण प्रस्तावित है। एक करोड़ से अधिक का निर्माण कार्य होगा। उक्त परमार्थ कार्य हेतु समाज के 100 समाजजनों से एक लाख एक रुपए धनराशि संग्रहण का लक्ष्य है। सतवास के वरिष्ठ शिक्षक प्रकाशचन्द्र सोलंकी ने अपनी पत्नी श्रीमती गुडडीराजा सोलंकी के साथ अपने माता-पिता स्व. श्रीमती कमलाबाई, स्व. श्रीमूलचंद सोंलकी की स्मृति में एक लाख एक रुपए की सहयोग राशि भेंट की। इस अवसर पर राहुल सोलंकी, मीना सोलंकी, अश्विन सोलंकी व परी सोलंकी भी उपस्थित थे। महासभा के पदाधिकारी भंवरलाल जाधव, सुभाष परमार, मोहनलाल मकवाना, रमेशचन्द्र सोलंकी ने प्रकाशचन्द्र सोलंकी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *