ओलंपियाड परीक्षा में 3300 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

Posted by

Share
  • देवास ब्लॉक में 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

देवास। मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन शुक्रवार दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य देवास मुख्यालय सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में हुआ। देवास ब्लॉक में 12 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 2 से 8 तक में अध्ययन कर रहे शासकीय विद्यालय के बच्चोंं ने ओलंपियाड परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्तिथि दर्ज करवाई।

देवास नगर के परीक्षा केंद्र शासकीय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 क्लस्टर एकेडमिक कोर्डिनेटर सहज सरकार ने बताया कि ओलंपियाड परीक्षा के माध्यम से बच्चों ने सामान्य ज्ञान, विषय ज्ञान की समझ निखारा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करने हेतु यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन आज संपन्न हुआ।

देवास ब्लॉक जनपद शिक्षा केंद्र समन्वयक किशोर वर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी 12 परीक्षा केंद्र पर 3300 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के दौरान बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। बच्चे परीक्षा के भय से मुक्त होकर प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए। प्रथम बार ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा देना बच्चों के लिए नवीन अनुभव रहा। जनशिक्षा केंद्र स्तरीय परीक्षा उपरांत ब्लॉक व जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन होगा। सभी स्तर पर सफल छात्रों को राज्य शासन द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

परीक्षा संचालन, परीक्षा गोपनीय सामग्री वितरण, बच्चों की बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, आवागमन व्यवस्था आदि सभी में ब्लॉक टीम के जनशिक्षक वर्षासिंह नेगी, भीमसिंह पवार, सुजीत हलधर, गिरीश चौरे, सारिका किंकर, मुकेश तिवारी, संजय पालीवाल, निसार खान, संजय कारपेंटर, बीएल चतुर्वेदी, सुरेंद्र राठौर, नरेंद्र नरवरिया, करण चौधरी, अभिनव तिवारी, कपिल चौधरी, एरिका इक्का, दिनेश परमार, राजकुमार पटेल, आतिश कनासिया, रमाशंकर सोनी, राजेश चौधरी, राजेश बामनिया का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *