रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए नापतौल विभाग ने की कार्रवाई

Posted by

Share
  • मिठाई के साथ पैकेट का वजन अलग रखने के लिए दी हिदायत
  • घोषणाओं का उल्लेख नहीं होने पर चिप्स व नमकीन के पैकेट जब्त कर बनाए प्रकरण

देवास। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए नापतौल विभाग जिलेभर में मिठाई-नमकीन की दुकानों पर जांच कर रहा है। नापतौल संबंधी गड़बड़ी होने पर प्रकरण भी बनाए जा रहे हैं। गुरुवार को भी नापतौल विभाग ने कई स्थानों पर तौलकांटों के साथ मिठाई, नमकीन, चिप्स आदि के पैकेट चेक किए। जहां नियमों का उल्लंघन हुआ, वहां प्रकरण बनाए।

नापतौल निरीक्षक श्याम दुबे ने भोपाल रोड स्थित श्री सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट पर जांच की। यहां पर तौल कांटे में सील लगी हुई नहीं पाई गई। रेस्टोरेंट संचालक का कहना था कि हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि तौलकांटे पर नापताैल विभाग से सील लगाना होती है। नापतौल निरीक्षक दुबे ने विभागीय नियमों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार एबी रोड स्थित आनंद स्वीट्स पर भी जांच की गई। यहां से चिप्स के पैकेट जब्त किए। पैकेट में निर्माण संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी। इसी प्रकार टेकरी के समीप जोधपुर स्वीट्स में भी जांच की गई। यहां से नमकीन एवं चिप्स के पैकेट जब्त किए गए। पैकेट में कोई भी घोषणा अंकित नहीं होने से विधिक माप विज्ञान पैकेटबंद वस्तुएं नियम 2011 के अंतर्गत प्रकरण बनाए।

नापतौल निरीक्षक दुबे ने बताया कि आगामी रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। मिठाई विक्रेताओं को समझाइश दी गई है कि वे मिठाई तौलते वक्त पैकेट व मिठाई के अलग-अलग वजन की जानकारी दें। जितने वजन का पैकेट है, उतनी मात्रा मिठाई की बढ़ाई जाए। हम नियमित रूप से दुकानों की चेकिंग कर रहे हैं। ग्राहकों के हितों का उल्लंघन होने पर प्रकरण भी बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *