प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने पर किसानों में रोष

Posted by

Share

– सांकेतिक धरना देकर सौंपा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन
देवास। केन्द्र सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई है। इससे प्याज उत्पादक किसानों में नाराजगी है। ड्यूटी हटाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ जिला कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सौंपा।
इसमें कहा गया कि किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।भारतीय किसान संघ की मांग है कि जो एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है, उसे तुरंत वापस लिया जाएं। भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या ने कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा प्याज की कीमत कम करने की नीयत से केन्द्र सरकार ने प्याज़ के निर्यात पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई है, जिससे प्याज के भाव मंडियों में गिर रहे हैं। अभी थोक में 10 रुपए से 20 रुपए किलो बिक रहा है। इस बार मार्च-अप्रैल में बारिश से कई किसानों का प्याज खराब हो गया था, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। किसान पिछले तीन वर्ष से प्याज़ की फसल में नुकसान उठाता आ रहा है। यदि केंद्र सरकार किसानों का भला चाहती है, तो प्याज निर्यात पर लगाई गई एक्सपोर्ट ड्यूटी को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा मांग नहीं मानी तो आने वाले दिनों में भारतीय किसान संघ सभी सांसदों का घेराव करेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हुकम पटेल, जिला मंत्री शेखर पटेल, युवा किसान वाहिनी जिला संयोजक राकेश जाट, टिंकू पाटीदार, ईश्वरलाल चौधरी, राजमल चौधरी, प्रेम कारपेंटर, केदार चौधरी, कपिल फड़ाक, राजेन्द्र पटेल, ओम पटेल, जितेन पटेल  जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय जलोदिया, अनुराग नागर एवं अनेक किसान उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *