युवावस्था से वृद्धावस्था तक कावड़ यात्रा के साक्षी बने गिरधर गुप्ता

Posted by

– धाराजी से उज्जैन तक 27 साल पहले शुरू की थी कावड़ यात्रा
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। बोल बम कावड़ यात्रा के आयोजक-प्रायोजक संयोजक गिरधर गुप्ता ने आज से 27 वर्ष पूर्व 37 वर्ष की उम्र में धाराजी से उज्जैन महाकाल तक पैदल कावड़ यात्रा का संकल्प लिया, जो वर्तमान में 64 वर्ष की उम्र तक निरंतर जारी है।

आज उनका जन्म दिवस है, लेकिन उम्र की इतनी लंबी पारी खेलने के बाद भी उनका उत्साह किसी युवा से कम नहीं है। बुलंद आवाज और बेहतर संचालन पहले जैसा ही दिखाई देता है। गिरधर गुप्ता ने जन्मदिवस सादगीपूर्वक देव दर्शन कर परिजनों के साथ मनाया।

धाराजी का पूर्ण वैभव देखने वाले गिरधर गुप्ता बताते हैं, कि धाराजी का अप्रतिम सौंदर्य आज भी उनकी आंखों में बसा है। 2007 में बांध बनने के बाद धाराजी का अस्तित्व लगभग खत्म हो गया था, जिसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने के साथ-साथ प्रत्येक कावड़ यात्रा में भगवान महाकाल से धाराजी घाट फिर से आरंभ होने की कामना करते रहे। महाकाल ने भी हजारों भक्तों की कामना सुनी और धाराजी स्नान घाट बनकर फिर से शुरू हो गया। प्रत्येक यात्रा में कावड़ यात्रियों की संख्या 4 अंकों में रहती है। 64 वर्ष की उम्र में भी गिरधर गुप्ता नित्य पूजन करते हैं। समय पर धाराजी में स्नान, नर्मदा मंदिर पूजन उनकी दिनचर्या में शामिल हैं। जन्मदिवस पर न्यूज वन क्लिक गिरधर गुप्ता के स्वस्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *