देवास। जिन होटल्स एवं ढाबों पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है, उन पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में शनिवार रात आबकारी विभाग द्वारा गठित दल अ के दल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनाशे एवं दल ब के प्रभारी राघवेंद्रसिंह कुशवाह के नेतृत्व में शहर व बरोठा में स्थित होटल डायमंड, महाकाल ढाबा, पटेल ढाबा, अनमोल ढाबा, होटल इन्द्रप्रस्थ, गोल्डन ढाबा एवं होटल नवरंग पर कार्रवाई की गई।
इसमें में कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 33 बोतल बियर, 19 बियर की केन, 118 पाव प्लेन 22 पाव विदेशी मदिरा एवं एक एक्टिवा जिसका क्रमांक mp 37 SA 1556 बरामद की गई। जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 67680 रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह, प्रेम यादव, राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता,
राजारामजी, बालकृष्ण जायसवाल, गुरुदत्त वर्मा, विकास गौतम, दीपक नेहाल खत्री एवं सैनिक बल केदार चौधरी, संजय शर्मा सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply