जान पर खेलकर चालक निकाल रहे अपने वाहन, नीचे लटक रहे तार

Posted by

Share

– शिवसेना और ग्राम पंचायत ने की डीपी, खुले तार, केबल को मार्ग से हटाकर अलग जगह शिफ्ट करने की मांग
देवास।
 उज्जैन रोड ग्राम बांगर में नेशनल हाईवे रोड निर्माण के दौरान लापरवाहीपूर्ण कार्य करते हुए विद्युत कंपनी के ठेकेदार ने खुले तार और रोड के पास डीपी लगा दी। यह आने वाले बड़े वाहनों के आवागमन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया है।

 

शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को ग्रामीणों ने जानकारी दी। वर्मा ने बताया, कि नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सर्विस रोड के रूप निर्माण चल रहा है, जिसमें बांगर मुख्य चौराहे के रास्ते पर एक डीपी लगा दी गई। वहीं पर खुले बिजली के तार व केबल लगा रखी है। यह गांव चौराहा मार्ग से लगी होने के कारण वाहनों की दुर्घटना संभावित है। इस कारण हादसे की आशंका बनी हुई है। वर्मा ने कलेक्टर व विद्युत कंपनी के अधिकारियों से तत्काल डीपी व लाइट केबल की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। वर्मा ने कहा कि यहां वाहनों आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। वाहन बिना लाइट बंद करें गांव में प्रवेश नहीं करते। इस प्रकार की परेशानी से ग्रामीण परेशान है। ग्राम पंचायत सरपंच दिलीप जाट ने भी नेशनल हाईवे व विद्युत मंडल के अधिकारियों को हटाने की मांग की। जल्द ही समस्या हल नहीं हुआ तो ग्रामीण शिवसेना के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *