बोलबम कावड़ यात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

Posted by

Share

कावड़यात्रियों के लिए की फरियाली मिक्चर की व्यवस्था
देवास। धाराजी से नर्मदा का जल भरकर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के लिए निकली बोलबम कावड़ यात्रा का पत्थर गुराड़िया मार्ग पर स्व. भारतसिंह राजपूत की स्मृति में भारत सरकार से सम्मानित महिला कृषक मानकुंवर राजपूत व उनके पुत्र धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरा मार्ग बोलबम के जयकारों से गूंज उठा। छोटी चुरालय के ग्रामीणों ने भी कावड़ यात्रा में शामिल गिरधर गुप्ता व दीपक पंडित का तिलक लगाकर व हार पहनाकर सम्मान किया। राजपूत ने बताया, कि पिछले आठ सालों से हर वर्ष कावड़ यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। इस बार कावड़यात्रियों के लिए फरियाली मिक्चर की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर जीवनसिंह सिसौदिया, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, अंतरसिंह चावड़ा, जसमतसिंह रजावत, कल्याणसिंह, बालूसिंह भाटी, जीवनसिंह चंदेल, जयसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *