– डबलचोकी थाना बरोठा पुलिस की कार्यवाही लुटेरी दुल्हन गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी बरोठा के मार्गदर्शन में डबलचौकी पुलिस द्वारा षडयंत्रपूर्वक लोगो से शादी कर धोखाधडी कर रुपये एठने वाले गिरोह को पकड़ा है। 06 अगस्त को फरियादी विजय सोलंकी पिता स्व. रामसिंह सोलंकी निवासी राघौगढ ओपी डबलचौकी पर आकर रिपोर्ट की कि 3 जुलाई को नर्मदाबाई, सुगनबाई, आशाबाई, धापूबाई, राकेश मालवीय प्रेमबाई ने साथ मिलकर षडयन्त्रपूर्वक नर्मदा बाई व सुगन बाई की पोती शिवानी का विवाह टिनोनिया माता मंदिर में विजय से उसकी मां दीपा बाई से 70 हजार रुपये व 10000 रुपये के चाँदी के जेवरात लेकर किया था। शादी के बाद पूर्व नियोजित तरीके से शिवानी विजय सोलंकी के घर ग्राम राघौगढ में दो-तीन दिन रही, जिसके बाद 3 व 4 अगस्त के मध्यरात्रि 1 बजे घर से जितेन्द्र पाटीदार नामक व्यक्ति के साथ फरार हो गई थी। फरियादी विजय सोलंकी की रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरुध्द अपराध धारा 420, 120 बी भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणो को मुखबिर की सूचना पर लोहा मण्डी देवास नाका इंदौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के कब्जे से 21 हजार रुपये नगद व चाँदी के 10 हजार रुपये के जेवरात बरामद किये गये। प्रकरण में फरार आरोपी जितेन्द्र पाटीदार की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपीगणो से अन्य घटना के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
तरीका वारदात- आरोपीगण षडयंत्र पूर्वक लोगो की शादी करवाकर कुछ दिनो के पश्चात ही दुल्हन गहने व नगदी सहित फरार हो जाती थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1. शिवानी पिता संतोष मालवीय उम्र 19 साल निवासी छतरपुरा थाना बागली
2. आशा पति दयाराम मालवीय उम्र 40 साल निवासी लोहामण्डी के पास देवास
3. नर्मदा पति राजाराम मालवीय निवासी ग्राम छतरपुरा थाना बागली
4. राकेश पिता अंतरसिंह उम्र 32 साल
5- धापूबाई पति अंतरसिंह
6- सुगन बाई पति दयाराम मालवीय
7- प्रेम बाई पति कालू
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी डबलचौकी उनि राकेश नरवरिया, सउनि संध्या पाण्डे, प्रआर संतोष, प्रआर, जालु देवडा, आर. आदर्श मिश्रा, आर. पवन चौहान, आर. रमण मिश्रा म.आर. दिव्या, म. आर. मीना का सहरानीय योगदान रहा।
Leave a Reply