देवास। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ देवास के सचिव हेमेंद्र निगम ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य की संगोष्ठी आयोजित की गई।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट एचएल खुशाल एवं अध्यक्षता देवास जिला स्काउट संघ के अध्यक्ष मनोज जोशी ने की। विशेष अतिथि सुरेश पाठक सहायक राज्य संगठन आयुक्त उज्जैन, मुख्य आयुक्त विष्णुप्रसाद वर्मा, सहा संचालक एसएन प्रजापति, ओपी दुबे, जिला कमिश्नर गाइड राज श्रीकाले तथा सभी ब्लॉकों के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, अजय सोलंकी, जगन्नाथ धामेचा, एनपी सिंह, गुरुदत्त शर्मा, मनोज उपाध्याय एवं नरेंद्र जोशी जिला उपाध्यक्ष थे। मनोज जोशी ने अध्यक्षीय स्वागत भाषण दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्य से अपने-अपने विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियां अतिशीघ्र शुरू कर छात्रों में अनुशासन एवं उनका सर्वांगीण विकास स्काउट के माध्यम से करने के निर्देश दिए।उपस्थित समस्त प्राचार्यों को स्काउट की शपथ सुरेशचंद्र पाठक ने दिलाई। अतिथियों का स्वागत मेहरबान सिंह कोषाध्यक्ष, आरसी सोलंकी डीटीसी, संजय पटेल, शंकरलाल मंडलोई, मुकेश गोस्वामी, सर्वेश राणा जितेन्द्र मंडलोई, अभिता डेविड, मनोज पटेल डीओसी ने किया। श्री पाठक ने विस्तारपूर्वक स्काउट गाइड दल संचालन और कमिश्नर प्रशिक्षण समझाया। विशेष अतिथि श्री वर्मा ने संस्था प्रधान संगोष्ठी के महत्व को बताया, साथ ही सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अधिक से अधिक स्काउट गाइड से जोड़कर उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में विपुल चौहान, कोमल चौधरी, वंदना वर्मा शीतल सूर्यवंशी, किरण चौहान, अभिता डेविड, जितेन्द्र मंडलोई, संजय पटेल शंकरलाल मंडलोई, सर्वेश राणा, मुकेश गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में करीब 160 विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई व मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त ने किया तथा आभार जिला सचिव हेमेंद्र निगम ने माना।
Leave a Reply