देवास। अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस में बीएससी नर्सिंग व जीएनएम के विद्यार्थियों का नर्सिंग साइंस में लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उइके उपस्थित थीं।
उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत की सम्मानजनक है। चिकित्सा पद्धति का कार्य नर्सिंग के बिना अधुरा है। सभी अस्पतालों एवं मरीजों के लिए नर्सिंग केयर की अहम भूमिका रहती है। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को इस बेहतर नर्सिंग विषय का चयन करने के लिए बधाई दी। उप प्राचार्य डॉ. मोहसिन खान ने कॉलेज रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं उपस्थित सभी छात्रों को नर्सिंग से जुड़ने एवं अपने उज्जवल भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन शुभिता बागरी द्वारा किया गया। डॉ. स्नेहा सहाय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ. पीटर द्वारा नर्सिंग के विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम में कॉलेज के डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके पिठावा, निदेशक डॉ. प्रशांत, नर्सिंग अधीक्षक डॉ. मनीष शर्मा, अस्पताल प्रबंधक विजय जाट, नर्सिंग कॉलेज के अध्यापक शादाब शेख, सरिता पाखी, विश्वेंद्र, शिवानी शिंदे, नगीना, खुशी, रिंकू, राधिका आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Leave a Reply