वाहन चालकों को निकलने में होती है परेशानी
शिप्रा (राजेश बराना)। बारिश के मौसम में कई जगह सड़कों के हाल बेहाल हो गए हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा हो जाता है। गड्ढों से युक्त सड़क से गुजरने में राहगीरों को परेशानी हो रही है। सड़कों पर पेंचवर्क की मांग भी उठने लगी है।
ग्राम पंचायत शिप्रा के समीप पुराना एबी रोड जर्जर हो गया है। इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। इस रोड से बड़ी संख्या में लोगों का आनाजाना होता है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसी रोड से निकलते हैं। कई बार वाहनों के गुजरने से उनकी यूनिफॉर्म में गंदा पानी उड़ जाता है। शिप्रा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस रोड पर कुछ महीने पहले ही पेंचवर्क हुआ था, लेकिन बारिश होते ही रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। प्रशासन द्वारा गड्ढों को भरना चाहिए, ताकि राहगीरों की परेशानी का निराकरण हो सके।
Leave a Reply