– 50 हजार रुपए कीमत की 500 ग्राम अफीम मिली
देवास। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह चावला के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किरणकुमार शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले आरोपी को अफीम सहित पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार 28 जुलाई को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना विजयागंज मंडी क्षेत्र अंतर्गत उज्जैन-मक्सी रोड देवास तिराहा पर अफीम लेकर बेचने आ रहा है। जिसे फोर्स की मदद से पकडा जा सकता है। सउनि ईश्वरलाल पाठक फोर्स के साथ सूचना स्थान पर पहुंचे। यहां आरोपी हेमराज पिता भूरालाल उम्र 27 निवासी गोयंदा रामगंज मंडी जिला कोटा राजस्थान के कब्जे से 500 ग्राम अफीम एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में मिली, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। जिस पर थाना विजयागंज मंडी पर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त प्रकरण के खुलासा में थाना प्रभारी उनि लाखनसिंह राजपूत, सउनि ईश्वरलाल पाठक, का. सउनि गुलाबसिंह राठोर, आरक्षक संजय मालवीय, सुभाष बोडाना, लखन गेहलोत, संजय राठोर, संजय सोलंकी, हिमांशु कुशवाह, सूरज राठोर, राधेश्याम डाबी, संदीप श्रीवास्तव, ओम पटेल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
Leave a Reply