Ruk Jana Nahi Result 2023: कक्षा 12वीं का 50.5 प्रतिशत रहा परिणाम

Posted by

भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार ने “रूक जाना नहीं योजना” अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
श्री परमार ने कहा, कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दिसंबर 2023 में पुन: अवसर प्रदान किया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए तन्मयता से प्रयास करें और सफलता अर्जित करें।
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल ने “रूक जाना नहीं योजना” अंतर्गत आयोजित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक प्रभात राज तिवारी ने बताया, कि परीक्षा 15 जून से 4 जुलाई तक आयोजित हुई थी, परीक्षा का परिणाम 50.5% रहा है। 10 हजार 414 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 45 हजार 656 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 4 हजार 940 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 1 लाख 21 हजार 217 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम राज्य ओपन की वेबसाइट www.mpsos.nic.in में देख सकते हैं। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दिसंबर 2023 में पुन: परीक्षा दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुन: अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन पर करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *