देवास। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ देवास के जिला सचिव हेमेंद्र निगम ने बताया कि एच एल खुशाल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट के निर्देशानुसार देवास में शासकीय/अशासकीय प्राथमिक विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय/हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं को जिला संघ देवास के वार्षिक कार्यक्रमानुसार एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स का प्रशिक्षण अजय सोलंकी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन विकासखण्ड कमिश्नर देवास, राजश्री काले जिला कमिश्नर गाइड के मुख्य आतिथ्य में, विष्णु वर्मा जिला संघ देवास के जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में व नरेन्द्रकुमार जोशी जिला संघ उपाध्यक्ष एवं सुधीर सोमानी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवास के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात स्काउट की ईश प्रार्थना से कोर्स का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व बागल पहनाकर किया गया। प्रशिक्षण आरसी सोलंकी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, कोमल चौधरी जिला संगठन आयुक्त गाइड वंदना वर्मा ट्रेनिंग कोन्सलर, जितेन्द्र मंडलोई जिला प्रचार प्रसार सचिव अभिता डेविड, मोनिका जैन, मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने स्काउटिंग/गाइडिंग क्या है, स्काउटिंग गाइडिंग की कहानी, संस्था के विभिन्न अनुभाग, स्काउट एवं गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, आदर्श वाक्य, सेल्यूट और बांया हाथ मिलाना, संस्था में यूनिट कैसे शुरू करें, यूनिट मीटिंग कैसे करें और यूनिट लीडर की उन्नति आदि की जानकारी दी। बीईओ सोलंकी ने कहा कि मैं इस वर्ष प्रण लेता हूं कि देवास ब्लॉक के प्रत्येक स्कूल में स्काउट एवं गाइड शुरू करवाने का भरकस प्रयास करूंगा। साथ ही आप सभी आज यह शपथ लें यहां से जाने के बाद एक दल का गठन करेंगे। राजश्री ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग में बच्चों को राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जाता है। श्री वर्मा ने बताया कि स्काउटिंग में आने के बाद भारत के अधिकांश स्थानों का भ्रमण कर चुका हूं। यह एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। इसमें जुड़ने से सेवा कार्य करने के साथ-साथ हाईक व राष्ट्रीय जम्बूरी के माध्यम देश-विदेश में घूमने का अवसर मिलता है।
नरेंद्र जोशी ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त होने के बाद भी इस संस्था से जुड़ा हूं, ताकि समाजसेवा कर सकूं। इस अवसर पर जितेन्द्र सोलंकी, मुन्नालाल मालवीय, ज्योति बुटानी, नियति जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई ने किया व आभार देवकरण सोलंकी ने माना।
Leave a Reply