– उपभोक्ता सेवाओं के प्रति इंजीनियर सजग एवं सरल रहे- श्री तोमर
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार को खरगोन जिले का दौरा किया। उन्होंने गेरूबेड़ी और आंबा ग्राम में आरडीएसएस के तहत बन रहे 33/11 केवी के नए ग्रिडों के कार्यस्थलों का निरीक्षण किया। श्री तोमर ने इन दोनों स्थानों के ग्रिडों का कार्य समय पर एवं गुणवत्ता से करने के लिए संबंधित एजेंसी एवं बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त ग्रिडों से हजारों उपभोक्ताओं को पहले और ज्यादा गुणवत्ता से बिजली आपूर्ति हो सकेगी। श्री तोमर ने ठिबगांव में मीटराइजेशन की स्थिति देखी, खराब एवं बंद मीटरों को समय पर बदलने के लिए कहा। प्रबंध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ता सेवा एवं उपभोक्ता संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी सेवाओं के प्रति इंजीनियर, कर्मचारी,अधिकारी सजग रहे एवं उपभोक्ताओं के प्रति सरलता, सहजता की भावना से कार्य किया जाए। इस अवसर पर खरगोन के अधीक्षण यंत्री एसएस वर्मा, कार्यपालन यंत्रीगण सौरभ साहू, जितेंद्र पाल, आकाश बंसल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Leave a Reply