इंदौर। इस वर्ष जारी जुलाई में पिछले वर्ष जुलाई माह की तुलना में ज्यादा बिजली मांग दर्ज हुई है। बिजली कंपनी स्तर पर औसत 10.50 प्रतिशत ज्यादा बिजली मांग एवं इसी के अनुरूप आपूर्ति हुई है। जुलाई के 24 दिनों में करीब 151 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई है, गत वर्ष समान अवधि में करीब 137 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई थी।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया, कि इंदौर शहर में 10.50, इंदौर ग्रामीण में 13 प्रतिशत ज्यादा आपूर्ति हुई। इसी तरह उज्जैन में 9.50, देवास में 12, खंडवा 12, बुरहानपुर 10.50, खरगोन 3.50, बड़वानी 5.50, धार 19, झाबुआ-आलीराजपुर 5.50, शाजापुर 12, रतलाम 10, मंदसौर 7, नीमच 11, आगर में 10 प्रतिशत ज्यादा बिजली आपूर्ति गत वर्ष जुलाई की तुलना में की गई।
Leave a Reply